नित्थर: निथर क्षेत्र में बिजली ना होने से आम जनता परेशान, 8 घंटों से बिजली ठप
Nither, Kullu | Apr 11, 2024 निथर के धनाह, धार, घरोली और पलेही पंचायत में 8 घंटे से बिजली बाधित है जिससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष है। लोगों का कहना है कि बिजली के कट हर दिन लग रहे हैं। वहीं, लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है।