अम्ब: सोहारी में रास्ते के विवाद को हल करने के लिए राजस्व विभाग ने की निशानदेही
सोहारी गांव में एक उद्योग के रास्ते को लेकर उपजे विवाद को हल करने शनिवार सुबह 10 बजे नायब तहसीलदार जोल अश्वनी धीमान ने मौके का निरीक्षण किया और और यह पाया कि रास्ते की भूमि निजी है जोकि विकास शर्मा की है। उन पर सरकारी भूमि को लेकर जो आरोप लगाए गए थे वह निराधार पाए गए हैं। इस मामले को बातचीत के साथ सुलझाया जाएगा ताकि उद्योग के कामगारों को कोई परेशानी न हो।