झज्जर: बीर बरकताबाद जाट्यान के सरपंच पति को जान से मारने की धमकी, अवैध कब्जे का विरोध करने पर मिली
बहादुरगढ़ शहर से सटे बीरकताबाद जाट्यान गांव की सरपंच स्वीटि की पति प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी गई है। ऐसी ही एक शिकायत डीसी और पुलिस को भी दी गई है। पुलिस को दी शिकातय में गांव के ही एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी और पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि गांव का एक व्यक्ति जिस पर गांव के पूर्व सरंपच को मारने का आपराधिक मामला