गुना: सारतला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मोबाइल पर मूवी देखते हुए, बच्चे करते रहे क्लास में इंतजार
गुना में ग्राम पंचायत अगरा के सारतला शासकीय प्राथमिक विद्यालय के टीचर का स्कूल में बैठकर मोबाइल में मूवी देखते 1 नवंबर को वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने कहा, बच्चे स्कूल की क्लास में बैठकर इंतजार करते रहते है, टीचर मोबाइल देखते रहते है। कोई पढ़ाई नहीं होती। DPC ऋषि शर्मा ने कहा, वीडियो को देखेंगे BRC को भेज कर जांच के बाद कार्रवाई होगी।