बकेवर थाना क्षेत्र के लखना के दीक्षितान मुहाल में खेत की कूल से पानी निकालने को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार सुबह 11 बजे गोलीकांड में बदल गया। आरोप है कि पिता-पुत्र सहित एक अन्य युवक जो रिश्ते में साढ़ू लगता है गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया।