बरहेट: रक्सी के पास MGR रेल से बछड़े की मौत, चारण में महिला ने रेल पुलिया से कूदकर जान दी
सोमवार के अपराह्न रक्सी की 45 वर्षीय महिला टुपली देवी गांव के पास ही फरक्का का एनटीपीसी mgr रेल पटरी के किनारे पशु चारण को गई थी जहां एक बछड़ा की मौत mgr ट्रेन की चपेट में आकर हो गई, वहीं ट्रेन से बचने के लिए रेल पुलिया से नीचे कूदने से पशु चारण को गई महिला टुपली की मौत हो गई।