बबेरू: कमासिन रोड परैया दाई के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
Baberu, Banda | Sep 11, 2024 कमासिन थाना क्षेत्र कोर्रा बुजुर्ग गांव निवासी ललित कुमार पुत्र लालबाबू 21 वर्ष,यह कल मंगलवार को ब्योंजा गांव निमंत्रण करने के लिए गया था। और आज बुधवार को अछाह गांव मेला देखने के बाद बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहा था तभी बबेरू कस्बे के कमासिन परैया दाई के पास सड़क हादसे में घायल हो गया, जिसको पुलिस ने CHC पहुंचाया, जहा पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।