गुरूर: ग्राम कंवर में पपीता के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला बैगा का शव, जांच में जुटी पुलिस
Gurur, Balod | Nov 19, 2025 बाड़ी की तरफ जाकर देखने से इस तरह घटना के बारे में जानकारी हुआ, घटना की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो गांव का बैगा उत्तर नेताम का शव पपीता के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, पुलिस के मुताबिक,उत्तर नेताम ने धोती को ही फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या किया है, घटना का कारण अज्ञात है, मामले में कवर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।