अतरौली: लहरा सलेमपुर में दुकान का सामान उधार न देने पर दबंग ने बुजुर्ग दुकानदार को पीटा, सिर फोड़ा
दादों, लहरा सलेमपुर में उधार न देने पर दबंग ने बुजुर्ग दुकानदार को पीटा फोड़ा सिर बता दे कि जनपद अलीगढ़ के थाना दादर क्षेत्र के लहरा सलेमपुर गांव का पूरा मामला है जहां परचून की दुकान से दुकानदार के द्वारा उधर ना देने पर पड़ोसी दबंग ने बुजुर्ग दुकानदार हेमराज पुत्र रामस्वरूप के साथ मारपीट कर दी मारपीट में पीड़ित बुजुर्ग दुकानदार के सिर फूट गया