शुक्रवार शाम 7:40 बजे ठेठईटांगर में जोराम पावर हाउस के पास हाथी के कारण लगे जाम में, एक बाइक सवार मस्जिद के पास संतुलन खोकर गिर पड़ा और घायल हो गया। मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, थाना प्रभारी व ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।