झरिया थाना क्षेत्र के ऐना कोठी भगतडीह कालोनी में बीसीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड उपेंद्र कुमार के घर से चोरों ने गहने और नगदी सहित 4 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। उपेंद्र और उनकी पत्नी इलाज के लिए गए थे, तभी चोरों ने घर का खिड़की तोड़कर चोरी कर ली वही घटना की गुरुवॉर की सुबह 11 बजे सूचना पर पुलिस घटना अस्थल पर पहुची और मामले की जांच कर रही है