कासगंज: जिले में देवउठनी एकादशी पर श्रद्धा और उल्लास का माहौल, बाजारों में उमड़ी भीड़
शनिवार को देवउठनी एकादशी का त्यौहार शहर भर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भगवान विष्णु के जागरण पर्व पर लोगों ने परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना की और भोग के लिए गन्ना, सिगाड़े, आंवले सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदी। सुबह से ही मंदिरों और घरों में पूजा की तैयारियां जोरों पर रहीं। बाजारों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।