तिल्दा: बीएनबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में शांता राम सर्राफ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, कई जनप्रतिनिधि रहे शामिल
Tilda, Raipur | Sep 27, 2025 नेवरा के बद्री नारायण बागड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शनिवार को वरिष्ठ प्रचारक सांता राम सर्राफ का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके आयोजक प्रमुख मधुसूदन धर दीवान, नरेंद्र शर्मा, एवं सौरभ जैन थे, कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पार्षद रानी सौरभ जैन, ईश्वर यदु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।