हज़ारीबाग: फेसबुक वाले प्यार ने बार डांसर से पहले दोस्ती, फिर प्यार, शादी और धर्मांतरण कराया, बाद में हुआ ब्रेकअप
फेसबुक पर 2022 में हजारीबाग के युवक से दोस्ती कर बांग्लादेश की मीतू मुंबई पहुँचीं। धर्म परिवर्तन कर 2023 में शादी हुई। मीतू ने कमाकर घर चलाया, गाड़ी खरीदी, लेकिन पति नशे में डूबा रहा। फरवरी 2025 में वह अपने घर गया और फिर लौटकर नहीं आया। मीतू चौपारण पहुँचीं तो पति और परिवार ने घर से निकाल दिया। अब वह गहने बेचकर मुंबई में रह रही हैं।