राजसमंद: राजसमंद के जीके मोड़ होली थडा पर नहर में फंसी पिकअप, हादसा टला, घटिया निर्माण पर उठे सवाल
राजसमंद के जीके मोड़ स्थित होली चौक पर बड़ा हादसा टल गया। रोड पर चलते समय एक पिकअप का टायर नहर की पट्टी तोड़ते हुए अंदर फंस गया। देखते ही देखते पिकअप पलटने की स्थिति में पहुंच गई लेकिन संयोग से बड़ा हादसा टल गया।