कायमगंज: कायमगंज कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र और दूसरे अभियुक्त को गुंडा एक्ट के मामले में किया गिरफ्तार
कायमगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रायपुर खास निवासी नईम अहमद खाँ पुत्र जफर अहमद को एक अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने नईम अहमद खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। दूसरे अभियुक्त गांव ममापुर निवासी अमन उर्फ पंकज पुत्र सूरजपाल को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम (गुंडा एक्ट)के तहत गिरफ्तार किया।