*बराना गांव में विकास कार्य में धांधली करने का आरोप* बड़ोद@क्षेत्र के बराना गांव में नानेरा डेम व डांग योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्या में ठेकादार द्वारा मनमर्जी करने पर गांव वालो नें विरोध जताया..नंदबिहारी मीणा नें बताया की विकास कार्यों के काम में ली जाने वाले रेत के बजाए जंगल से निकलने वाले बरबरी मिट्टी द्वारा कार्य किया जा रहा है.. मना करने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है..मनरेगा द्वारा जानवरो के लिए बनाई गई तलाई को भी खराब कर दिया,,इस मोके पर जुगराज मीणा. महेन्द्र नायक. गिरिराज मीणा. हेमन्त आदि ग्रामीणों नें कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने की मांग की..