आलापुर: जहांगीरगंज में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में लगे कर्मचारियों के कार्यों की डीएम ने की गहन समीक्षा, दी कड़ी चेतावनी
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जहांगीरगंज ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों के साथ शनिवार शाम 4 बजे जिला अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विशेष समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी को टीम भावना से कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को प्रेरित किया। कहा कि किसी तरह की लापरवाही होने पर धारा 32 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।