पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव में बीते दिनों एक दर्दनाक घटना हुई जिसमें दहेज लोभियों ने एक गर्भवती महिला को जलाकर मौत का उतार दिया।दहेज की लालच ने एक बार फिर एक गर्भवती महिला की जिंदगी छीन ली है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका नीतू कुमारी, उम्र 29 वर्ष, जिनकी शादी करीब तीन साल पहले अंगवाली निवासी विनोद रविदास से हुई थी।