करेड़ा उप खंड क्षेत्र के नारेली ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक गहराता जा रहा है। रविवार देर रात पैंथर ने रिची का बाड़िया में रहने वाले जगन्नाथ पुत्र भैरू सिंह के घर पर धावा बोलते हुए उनकी तीन बकरियों का शिकार कर लिया। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सहम गया और गांव में भय का माहौल हो गया।