नौगढ़: मोहनपुर में दुर्घटना कर भाग रही कार कीचड़ में फंस गई, निकालने के लिए बुलाना पड़ा ट्रैक्टर, 2 युवतियां घायल
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बर्डपुर की तरफ से आ रही एक कार ने साइकिल सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से कार लेकर फरार हो गया लेकिन आगे जाकर कार कीचड़ में फंस गई चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना में घायल युवतियों की पहचान कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम चकईजोत निवासी शबनम और शहीदूननिशा के रूप में हुई।