बरही: बरही नगर के वार्ड 15 हीरापुर में श्मशान व खेल मैदान की आरक्षित भूमि पर बन रहे ईंट भट्टे, खनन से बनी खाई
Barhi, Katni | Oct 27, 2025 बरही के वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर में शमशान व खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि पर ईंट का निर्माण किया जा रहा है,जहां पर शासन को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है,बताया जा रहा मनमाना खनन से भूमि खाई में तब्दील हो गई है ऐसे में कभी भी लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना है ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जांच कर कार्रवाई की मांग किया