उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुराबड़ से देबारी मेगा हाइवे पर मिठानिम के पास हुई। जहां पत्थरों से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर डालकर मार्ग जाम कर दिया। जिससे देर रात तक आवागमन ठप रहा।