रविवार अपराह्न करीब 5 बजे तक नाला के चालेपाडा़ स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास के साथ 140वां पार्टी स्थापना दिवस मनाया| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समर माजी ने की। इस दौरान समारोह की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गई और सबों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गया| तत्पश्चात पार्टी के इतिहास संघर्ष और बलिदान को याद किया गया