मुरादाबाद: AIMIM के नेताओं ने मुरादाबाद SP सिटी से की मुलाकात, शौकत अली को धमकी देने वालों पर की कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद में AIMIM के डेलीगेशन ने SP सिटी से मुलाकात कर प्रदेश शौकत अली को धमकियां देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। SP सिटी को दी तहरीर पर उन्होंने सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। डेलीगेशन ने बुधवार 3:00 बजे मुलाकात की है।