बड़ौदा: पार्वती नदी से अवैध खनन करते ट्रैक्टर को पकड़ा, घड़ियाल अभयारण्य की कार्रवाई
Badoda, Sheopur | Sep 15, 2025 श्योपुर। जिले के बडौदा अनुभाग के अंतर्गत पार्वती नदी से अवैध रेत का ट्रैक्टर भरते हुए रविवार की शाम 6 बजे जप्त किया गया है, यह कार्यवाही घडियाल विभाग द्वारा की गई है जिसने टेªक्टर को बडौदा थाने में अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस ने सुपुर्दगी लेने के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे से आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।