आलोट कृषि उपज मंडी में आज विभिन्न जिंसों के भावों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मंडी में सोयाबीन की आवक सामान्य रही, जिसके भाव 4021 रुपये से लेकर 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए। गेहूं के भाव 2475 से 2566 रुपये के बीच रहे। मक्का1624 रुपये प्रति क्विंटल और लहसुन के भाव 1800 से 11120 रुपये तक पहुंचे। वहीं प्याज के भाव 101 से 490 रहे।