दुर्गुकोंदल: दुर्गुकोंदल पुलिस ने नाबालिक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्गुकोंदल पुलिस ने ग्राम गुमड़ीडीही में हुए नाबालिक की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामला 22 जून का है।गांव के सरकारी तलाब पास पेड़ के नीचे नाबालिक का शव मिला।जिसके गले में संतरी रंग का गमछा बांध हुआ था।और गमछा का एक सिरा पेड़ के डंगाल में लटका हुआ था।प्रारंभिक तौर में आत्महत्या प्रतीत हुआ पर जांच में हत्या का खुलाश हुआ।