उनियारा: उनियारा में नगरपालिका द्वारा परशुराम द्वार बनाने पर ब्राह्मण जागृति संस्थान ने जताई खुशी
Uniara, Tonk | Oct 18, 2025 उनियारा नगर पालिका द्वारा सवाईमाधोपुर मार्ग पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार का नाम परशुराम द्वार रखें जाने पर श्री ब्राह्मण जागृति सेवा संस्थान ने खुशी जताई। शनिवार को शाम 4 बजे संस्थान के कैप्टन भगवान शर्मा अध्यक्ष, सलाहकार नरोत्तम शर्मा, खेमराज शर्मा ककोड़ वाले, महेश पारीक, राहुल शर्मा ने पालिकाध्यक्ष मोनिका गुर्जर व समाज सेवी नरेश गुर्जर का सम्मान किया।