गढ़ी: तलवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित, जिले में पीएम की सभा को लेकर हुई चर्चा
Garhi, Banswara | Sep 15, 2025 गढ़ी विधान सभा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी तलवाड़ा भाजपा मंडल की बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे तलवाड़ा पंचायत समिति के सभागार मे तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाना की अध्यक्षता में एवं जिला मंत्री गजराज सिंह सयावत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत पंड्या, के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन हुई। जिले में 25 सितंवर को पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा और जन सभा को लेकर चर्चा की गई।