हमीरपुर: दिव्यांग गोलू के नाम पर फर्जी उगाही, एक फेसबुक हैंडलर ने किया फर्जी स्कैनर का इस्तेमाल
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले सासन क्षेत्र में हुए महिला हत्याकांड में मृतका के दिव्यांग बेटे के नाम पर फर्जी स्कैनर दिखाकर रुपए डलवाने का मामला सामने आया है। एक फेसबुक हैंडलर ने इस कार्य को अंजाम दिया है। उसने दिव्यांग गोलू तथा विशेष स्कूल पहचान की संचालित चेतना शर्मा की फोटो लगाकर रुपए स्कैनर में डालने का आग्रह किया है।