गोहरगंज: मंडीदीप सतलापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, छह युवक घायल
मंडीदीप में देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार जिलेटिन ब्रिज के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार छह युवक खाना खाकर लौट रहे थे। हादसे में सभी को सिर, पैर और सीने में चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों और 108 टीम ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।