अंबिकापुर: मणीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बॉडी रिपेयर शॉप चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 42 हजार का सामान बरामद
थाना मणीपुर पुलिस ने बॉडी रिपेयर शॉप से हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डेंट पुलर मशीन और ग्राइंडर समेत 42 हजार रुपये का मशरुका बरामद हुआ है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।