सोनकच्छ: भूस्खलन में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान शहीद, शनिवार को पहुंचेगा शहीद संजय मीणा का पार्थिव शरीर
Sonkatch, Dewas | Oct 10, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम सवरर्सी निवासी संजय मीणा अरुणाचल प्रदेश में अपने कर्तव्य निभाते हुए भूस्खलन के बाद से लापता थे। जिनका पार्थिव शरीर शुक्रवार क़ो सुबह 9 बजे सेना क़ो मिला। शहीद की शौर्य यात्रा शनिवार क़ो सुबह इंदौर एयरपोर्ट से देवास,भौरासा के रास्ता होते हुए ग्राम सवरर्सी पहुंचेगी जँहा पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी.