बरियारपुर: जाम के कारण घंटों लगी रही वाहनों की लंबी कतार
रविवार को 4:00 नौवागढी बाजार में छोटी से बड़ी वाहन की लंबी कतार लग गई वहीं वाहन चालक द्वारा बताया गया कि यह जान खासकर टोटो के कारण होता है। टोटो चालक जाहि ताहि अपनी टोटो को खरीद कर देती है। इसी के कारण आज लंबी जाम लग गई है। और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।