पंधाना: कुमठी निवासी दिनेश गुर्जर के घर से सवा हाथ की जहरीली नागिन का रेस्क्यू
कुमठी निवासी दिनेश गुर्जर के घर में सवा हाथ की जहरीली नागिन निकली जिसकी फूंकार से घरवाले घबरा गए और स्नेक कैचर मुबारिक को फोन लगाकर बुलवाया और नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू करवाया है स्नेक कैचर मुबारिक ने बताया कि नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है