शामली: एसओजी और कैराना पुलिस ने 2 करोड़ 55 हजार की स्मैक के साथ 2 अंतर्जनपदीय नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Sep 16, 2025 मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे एसपी शामली एनपी सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जनपद की एसओजी टीम व कैराना पुलिस ने सहारनपुर से शामली जनपद कार में सवार होकर आ रहे 2 अंतर्जनपदीय नशा तस्कर इस्सोपुर खुरगान निवासी उस्मान व इंसार को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 2 करोड 55 हजार रूपए कीमत की 2 किलोग्राम 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।