अरथूना: पोरड़ा में गाली-गलौज और मारपीट के मामले में अरथूना थाने में रिपोर्ट दर्ज
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरड़ागांव मे मे गाली -गलौज और मारपीट के मामला सामने आया हे। रविवार दोपहर 12:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी मनोज कलाल ने ने मारपीट व गाली-गलौज को लेकर गांव के ही जनक, बापुलाल,हकरिया तुलसी, कमला, पांचो के खिलाफ अरथूना थाने मे रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।