बांसी: बांसी राप्ती पुल पर बोलेरो ने गाय को मारी टक्कर, गाय की हालत गंभीर, पुलिस ने इलाज के लिए भेजा
थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी राप्ती पुल पर रविवार रात लगभग 7:30 बजे एक गाय को एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे गए पुल पर गंभीर अवस्था में घायल होकर गिर गई। घटना देख काफी संख्या में लोग पुल पर एकत्रित हो गए पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मृत्युंजय पाठक ने बताया कि गाय को इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है।