नगीना: कोतवाली देहात के गांव मखबाड़ा के एक अभियुक्त को मारपीट और गला दबाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर किया चालान
Nagina, Bijnor | Sep 15, 2025 सोमवार की सांय करीब 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के थाना कांठ के गांव गोपालपुर के ओमप्रकाश ने नगीना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि जमीन दिलाने व बैनामा के नाम पर उससे 850000 ले लिए गए।मांगने पर उसके साथ मारपीट व गला दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले मे कोतवाली देहात के गांव मखबाड़ा निवासी अंकित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।