गोला गोकरणनाथ: गोला नगर के लखीमपुर रोड पर ओवरब्रिज पूरा होने में अभी 6 महीने लगेंगे, फरधान ब्रिज नववर्ष पर 23 दिनों के बाद चालू होगा
गोला नगर के लखीमपुर रोड पर ओवरब्रिज पूरा होने में अभी 6 माह लगेंगे, फरधान ब्रिज नववर्ष पर चालू होगा 23 दिनों के बाद आवागवन हुआ चालू।गोला गोकरननाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बन रहे ओवरब्रिज के कारण 26 दिनों से बंद हाईवे बीते रविवार रात 12 बजे खोल दिया गया। आज सोमवार सुबह से ही गोला-लखीमपुर-खीरी के बीच वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया।