शाहगंज: बसिरहा गाँव में संदेहास्पद तीन युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहा गाँव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे तीन युवक भंडारे के नाम पर अनाज मांगते हुए पकड़े गए। कथित रूप से तीनों युवक एक बजाज बाइक से आए और गाँव में नये घाट के निर्माण के उपलक्ष्य में भंडारे का बहाना बनाकर अनाज मांगने लगे।