गुदड़ी प्रखंड के देवाँ स्थित बिरसाईत समुदाय के धर्मस्थल में बिरसाईत समुदाय का तीन दिवसीय धर्म युग कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा खूंटी जिला क्षेत्र से काफी संख्या में बिरसाईत समुदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर धार्मिक पदयात्रा, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. मौके पर बिरसाईत समुदाय के लोगों ने