डुमरी: निमियाघाट पुलिस ने कच्चा स्प्रिट बरामदगी मामले में 5 गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
Dumri, Giridih | Sep 15, 2025 निमियाघाट थाना पुलिस ने निमियाघाट के NH 19 निकट एक होटल में बने गोदाम से करीब 41,600 लीटर बरामद कच्चा स्प्रिट बरामदगी के मामले में सोमवार को हिरासत में लिए गए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।जानकारी अपराह्न करीब 7 बजे दी।इधर बिहार पुलिस द्वारा X पर जानकारी दी गई कि 1040 गैलनों में कच्चे स्प्रिट की मात्रा 41,600 लीटर है।