गाज़ीपुर: नोनहरा कांड में मृतक सियाराम उपाध्याय के भाई और पिता ने सीएम योगी से की मुलाकात, कहा- सीएम पर भरोसा
गाजीपुर जिले के नोहर थाने में बीते 9 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं को धरना के दौरान थाने के अंदर पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी मामले में 11 सितंबर को घायल सियाराम उपाध्याय की मौत हो गई इसके बाद मामला ने बड़ा रूप ले लिया। वहीं अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवार मिलकर अपनी बात रखी।जिसपर सीएम योगी ने कार्रवाई का भरोसा दिया।