बैरिया: खिरियाघाट में आपसी विवाद में चली गोली, युवक बाल-बाल बचा, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल
बैरिया थाना क्षेत्र के खिरियाघाट में रविवार देर रात करीब 10 बजे आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। भितहा निवासी नितेश कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसे और उसके साथी जीतन महतो को अमर यादव व सुभाष यादव ने जरूरी काम के बहाने फोन कर सुभाष चौक बुलाया था।