फूलिया कलां: देवरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर से सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा ने की, जबकि संचालन उपखंड अधिकारी फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में हुआ। शिविर में 15 विभागों ने भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और योजनाओं का लाभ प्रदान किया।