मधेपुरा: बखरी में पूर्व मुखिया की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया माल्यार्पण
मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव के पूर्व मुखिया स्व. शैलेंद्र नारायण मंडल की 21वीं पुण्यतिथि बुधवार को बखरी गांव में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण मंडल मधेपुरी, डॉ. एसएन यादव, डॉ. आरके पप्पू समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।