चकिया: इलियाँ थाना प्रभारी ने छात्रा को बनाया एक दिन का थानाध्यक्ष
इलिया कस्बे में मिशन शक्ति के तहत एक अनूठी पहल की गई। एसपी के निर्देश रविवार दोपहर 02 बजे को संत कबीर एजुकेशन एकेडमी की छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया, इस दौरान थाना प्रभारी की कुर्सी पर छात्रा बैठी नजर आई। थाना प्रभारी ने कक्षा 6 की छात्रा अफराह अनवर को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी छात्राओं को अपने वाहन में भ्रमण कराया।