विदिशा नगर: मां बीजासन पैदल चुनरी यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
विदिशा चरण तीर्थ घाट से माँ बीजासन पैदल चुनरी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्रारंभ हुई,जो पहाड़िया सिमरहार स्थित माँ बीजासन धाम पर जाकर सम्पन्न हुई।इस दौरान मार्गभर श्रद्धालु माँ के जयकारे लगाते और भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते रहे।महिलाओं ने सिर पर चुनरी रखकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।